खूंटी. 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिला आयुष समिति के तत्वावधान में शनिवार को स्थानीय नगर भवन में विशेष योग शिविर का आयोजन किया गया. शिविर में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित विधायक रामसूर्या मुंडा, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी सहित अन्य अधिकारियों ने दीप प्रज्वलित कर योग शिविर का उद्घाटन किया. कार्यक्रम को संबोधित करते विधायक राम सूर्या मुंडा ने कहा कि योग सभी को करना चाहिए. योग से हम स्वस्थ रहते हैं. उन्होंने सभी को प्रतिदिन योगाभ्यास करने की अपील की. जिला आयुष चिकित्सा पदाधिकारी डॉ चंद्रशेखर प्रसाद ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए योग के महत्व पर प्रकाश डाला. योगाभ्यास का संचालन प्रशिक्षक नमित नाग और उपेंद्र नारायण ने किया. जिसमें उन्होंने ताड़ासन, वृक्षासन, कटि-आसन, प्राणायाम, शीतली प्राणायाम, कपालभाती, अनुलोम-विलोम जैसे विविध योगासनों का अभ्यास कराया. कार्यक्रम में निषिद्ध मादक पदार्थों के विरुद्ध सभी प्रतिभागियों को शपथ दिलायी गयी. जिसमें समाज को नशा मुक्त बनाने की प्रतिबद्धता दोहरायी गयी. इससे पहले अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राज्य स्तर पर आयोजित मुख्य कार्यक्रम का सीधा प्रसारण भी देखा. कार्यक्रम में मुख्य रूप से एसडीपीओ वरुण रजक, अपर समाहर्ता परमेश्वर मुंडा, परियोजना निदेशक आईटीडीए आलोक शिकारी, सिविल सर्जन डॉ नागेश्वर मांझी सहित अन्य उपस्थित रहे.
सभी को नियमित योग करना चाहिए : विधायक
नगर भवन में विशेष योग शिविर का आयोजनB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है