प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा प्रखंड के गोविंदपुर में नवनिर्मित प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का शुक्रवार को विधिवत उदघाटन मुख्य अतिथि तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और भूमिदाता डॉ रामानंदन प्रसाद ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया. मुख्य अतिथि ने कहा कि यह बेहद खुशी की बात है कि आज भी सेवाभाव की सोच रखनेवाले लोग हैं. भूमिदाता डॉ रामानंदन प्रसाद ने पीएचसी के लिए भूमि दान किया है. विधायक ने उनका आभार व्यक्त किया और उन्हें आज के युग का प्रेरणादायक पुरुष बताया. विधायक ने झारखंड सरकार के द्वारा दी जा रही सुविधाओं को बताया. कहा कि झामुमो प्रखंड कमेटी लोगों की सेवा करे. विधायक ने भी लोगों की सेवा के लिए हमेशा उपलब्ध रहने का आश्वासन दिया. भूमिदाता रामनंदन प्रसाद ने कहा कि जैसा लग रहा है कि नयी जगह पर आये हैं. जिस उद्देश्य के साथ इस भवन का निर्माण कराया गया है, उसका समुचित लाभ लोगों को पहुंचे. उन्होंने लोगों से अस्पताल में आकर इलाज करने की अपील की. कर्रा सीएचसी प्रभारी डॉ अनिता कुमारी ने कहा कि पीएचसी गोविंदपुर में बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मुहैया करायी जायेगी. मुखिया मीना देवी ने गोविंदपुर में पीएचसी का बहुत पुराना सपना है., जो आज पूरा होते नजर आ रहा है. गोविंदपुर सहित आसपास के लोग इलाज के लिए कर्रा, खूंटी व रांची जाते थे. पीएचसी के शुरू होने से लोगों को यहीं स्वास्थ्य सुविधा मिलेगी. इससे पहले बीडीओ स्मिता नगेशिया ने स्वागत भाषण दिया. मौके पर झामुमो प्रखंड अध्यक्ष संदीप हेरेंज, राहुल केशरी, शेख फिरोज, विनोद उरांव, प्रदीप कुंडू, नूतन कुमारी, जेनी मिंज, अश्विनी कुमार, शंकरशन साहू, विकास कुमार, सचिन कुमार, जेपी, राज कुमार, शिव कुमार, नवीन कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है