तोरपा.
तोरपा प्रखंड के टाटी गांव में विधायक सुदीप गुड़िया ने नये ट्रांसफॉर्मर का उदघाटन किया. इस अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं भी सुनीं. उन्होंने समस्याओं का समाधान करने का आश्वासन दिया. ग्रामीणों ने तोरपा रेफरल अस्पताल में दवा नहीं मिलने की शिकायत की. कहा कि चिकित्सक बाहर की दवा लिखते हैं. विधायक ने तत्काल अस्पताल के प्रभारी को दवाओं की सूची उपलब्ध कराने और अस्पताल में लगाने का निर्देश दिया. उन्होंने ग्रामीणों से कहा कि ग्रामीणों की समस्याओं का प्राथमिकता से समाधान किया जायेगा. वहीं क्षेत्र का विकास किया जायेगा. ज्ञात हो कि टाटी गांव में लंबे समय से ट्रांसफॉर्मर खराब था. जिसके कारण ग्रामीणों को अंधेरे में रात गुजारना पड़ता था. ग्रामीणों ने इसकी जानकारी विधायक को दी. विधायक सुदीप गुड़िया ने तत्काल संज्ञान में लेकर गांव में नया ट्रांसफॉर्मर उपलब्ध कराया. मौके पर मार्टिन आइंद, जिप सदस्य सुशांति कोनगाड़ी, श्याम मुंडा, अनास्तासिया आइंद, रूबेन तोपनो, जयदीप तोपनो, जगरानी आइंद आदि उपस्थित थे.मारवाड़ी युवा मंच ने किया पौधरोपण
खूंटी.
मारवाड़ी युवा मंच खूंटी नगर शाखा के सदस्यों ने रविवार को पौधरोपण किया. पौधरोपण की शुरूआत समाजसेवी सुशीला जैन ने पौधे लगाकर की. इस अवसर पर स्वच्छता एवं पर्यावरण संरक्षण संयोजिका युवा रिंकू जैन, प्रियंका जैन और काजल जगनानी ने बताया कि खूंटी नगर शाखा ने 251 पौधे लगाने के लक्ष्य को पूरा किया. पौधरोपण के लिए प्रवीण जैन ने जगह उपलब्ध करायी. उन्होंने एक वर्ष में 1000 पौधे लगाने का संकल्प लिया है. मौके पर उदय भाला, अध्यक्ष अंकित जैन, अखिल सरावगी, सचिव मुकुल पीपुरिया, उपाध्यक्ष शालिनी जैन, सह सचिव गौरव जैन, सदस्य रश्मि जैन, सुशीला जी जैन, अशोक जैन, प्रवीण जैन, कृष जैन उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है