रनिया.
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया में सोमवार को एक्स-रे मशीन की शुरुआत की गयी. प्रखंड के लोगों को पहली बार सीएचसी में एक्स-रे की सुविधा मिलनी शुरू होगी. एक्स-रे मशीन का उदघाटन तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया ने फीता काटकर किया. उन्हाेंने अस्पताल का निरीक्षण किया और इलाजरत मरीजों से मिलने वाली स्वास्थ्य सुविधा की जानकारी ली. उन्होंने चिकित्सकों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया. कहा कि एक्स-रे सेवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रनिया मे बहाल होने से प्रखंड वासियों को इसका लाभ मिलेगा. प्रखंड क्षेत्र के लोगों को अब एक्स-रे के लिए तोरपा और खूंटी नहीं जाना होगा. मौके पर जिला परिषद सदस्य वीरेन कंडुलना, चिकित्सा प्रभारी आलोक बाड़ा, रामचंद्र साहू, मुखिया सुषमा डहंगा, जयपुर मुखिया प्रतिमा कंडुलना, देवनाथ मघइया, सुरेश कोनगाड़ी, सुजेश्वर लाल सहित अन्य मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है