प्रतिनिधि, तोरपा.
विधायक सुदीप गुड़िया बुधवार को राज्य के ग्रामीण विकास व पंचायती राज मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से उनके आवास पर मुलाकात की. इस दौरान विधायक सुदीप गुड़िया ने मंत्री दीपिका पांडेय को खूंटी तोरपा मार्ग पर बिचना के पास बनई नदी पर स्थित पुल के टूट जाने की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि पुल के टूट जाने से इस रास्ते पर आवागमन ठप हो गया है. पास में अंगराबारी स्थित बाबा आम्रेश्वर धाम है, जहां सावन महीने में लाखों की भीड़ उमड़ती है. पुल से आवागमन बंद हो जाने से यहां पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा. अतः इस पुल से आवागमन सुचारु करने के लिए ठोस उपाय किये जायें. विधायक ने कामडारा बानो मार्ग पर सोय नाला पर स्थित पुल के क्षतिग्रस्त हो जाने की जानकारी भी मंत्री को दी. मंत्री ने विधायक को उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया.बनई नदी बिचना के पास टूटे पुल को जल्द बनाने की मांग
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है