विधायक पहुंचे गुटूहातू गांव, सुनी लोगों की समस्याएं
प्रतिनिधि, तोरपाविधायक सुदीप गुड़िया गुरुवार को तोरपा के फटका पंचायत के गुटूहातू गांव में आयोजित ग्रामसभा में पहुंचे. ग्रामीणों के साथ बैठक कर समस्याएं सुनीं और उसके समाधान का आश्वासन दिया. विधायक ने कहा कि धीरे-धीरे लोगों की समस्या का समाधान हो रहा है. विकास का काम चल रहा है. अभी बहुत कुछ किया जाना बाकी है. उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य, सड़क, शिक्षा, पानी, बिजली, कृषि में तोरपा विधानसभा क्षेत्र को आगे लेकर जाना है. सभी काम के लिए प्रयास जारी है. विधायक ने कहा कि तोरपा विधानसभा क्षेत्र कृषि बहुल क्षेत्र है. इसलिए कृषि के क्षेत्र में हमें बेहतर काम करना है. किसानों को समृद्ध करने के लिए हेमंत सोरेन कृतसंकल्पित हैं. किसानों के हित के लिए राज्य सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसका सीधा लाभ किसानों को मिल रहा है. बैठक में उन्होंने ग्रामीणों से निवेदन किया कि अपने बच्चे को अवश्य पढ़ाएं. शिक्षा में कोई भी कोताही नहीं बरतें, कम खाकर भी अपने बच्चे को शिक्षा के क्षेत्र में आगे बढ़ाएं. मौके पर मुखिया पुष्पा गुड़िया, अरमान तोपनो, उपमुखिया आरफा गुड़िया, जेएमएम पंचायत अध्यक्ष बिमल बारला, जेएमएम पंचायत सचिव लखी स्वांसी, ग्राम प्रधान सिपिरियन गुड़िया, सचिव हरमन गुड़िया आदि मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है