खूंटी. मुरहू प्रखंड की इंदीपीढ़ी पंचायत अंतर्गत गैगै गांव का खूंटी विधायक राम सूर्या मुंडा ने दौरा किया. इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात की. ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं को विधायक के समक्ष रखा. ग्रामीणों ने बताया कि आजादी के 75 वर्ष बाद भी गांव में पक्की सड़क, मोबाइल टावर, एंबुलेंस सुविधा, स्वरोजगार के लिए आवागमन की व्यवस्था, स्कूल भवन की जर्जर स्थिति और आंगनबाड़ी केंद्र का न होना जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी है. विधायक ने ग्रामीणों की समस्याओं को ध्यान से सुना. वहीं उन्होंने करीब एक किलोमीटर तक पैदल चल कर गांव तक के पहुंच पथ का भी निरीक्षण किया. उन्होंने कहा कि सड़क का प्राक्कलन तैयार हो चुका है. विभागीय प्रक्रिया पूर्ण होते ही कार्य आरंभ करवा दिया जाएगा. उन्होंने कहा कि इस तरह की बुनियादी सुविधाओं का न होना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है. सरकार की योजनाओं का लाभ हर अंतिम व्यक्ति तक पहुंचना हमारी प्राथमिकता है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है