खूंटी.
अड़की प्रखंड के बिरबांकी में बीएसएनएल का मोबाइल टावर पिछले सात महीने से खराब है. जिसके कारण स्थानीय लोगों का संपर्क बाहरी दुनिया से कट गया है. मोबाइल टावर के कार्यरत नहीं रहने से ग्रामीणों को काफी परेशानी हो रही है. टावर के खराब रहने से बीरबांकी सहित आसपास के लगभग छह पंचायत के ग्रामीणों को परेशानी हो रही है. ग्रामीणों ने कई बार जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से मोबाइल टावर ठीक करने की गुहार लगायी. इसके बाद भी अब तक मोबाइल टावर ठीक नहीं हो सका है. खूंटी के समाजसेवी दिलीप मिश्र ने बीएसएनएल के मुख्य महाप्रबंधक को पत्र लिखकर जनहित में टावर को शुरू करने की मांग की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है