खूंटी. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में और प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश रसिकेस कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को व्यवहार न्यायालय परिसर में मासिक लोक अदालत का आयोजन किया गया. इस अवसर पर कुल 104 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं आठ लाख, 59 हजार 552 रूपये का सेटलमेंट किया गया. लोक अदालत में मामलों के निष्पादन के लिए कुल पांच बेंचों का गठन किया गया था. जिसमें लंबित और प्री-लिटिगेशन मामलों का निस्तारण किया गया. प्रथम बेंच में जिला जज तृतीय प्राची मिश्र, पैनल अधिवक्ता जुनूल होरो, ममता सिंह, द्वितीय बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी अर्जुन साव, पैनल अधिवक्ता मुकुल कुमार पाठक, कविता कुमारी, तृतीय बेंच में अनुमंडलीय न्यायिक दंडाधिकारी विद्यावती कुमारी, पैनल अधिवक्ता आशीष कुमार, सुमित कुमार कश्यप, चतुर्थ बेंच में मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम अमित कुमार सिन्हा, पैनल अधिवक्ता मदन मोहन राम, शशिकला कुमारी, पंचम बेंच में स्थायी लोक अदालत के अध्यक्ष केके सिंह, सदस्य मधु चंदा कुमारी, रूबी कुमारी और पीएलवी शामिल थे.
प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश ने किया उपकारा का निरीक्षण
प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश सह डालसा अध्यक्ष रसिकेस कुमार ने शनिवार को खूंटी उपकारा का औचक निरीक्षण किया. उन्होंने उपकारा के बंदियों से उनके केस के बारे में जानकारी ली. वहीं बंदियों के रसोई का भी निरीक्षण किया. उन्होंने बंदियों को दिये जाने वाले भोजन का मेन्यू के बारे पूछताछ की. एक-एक कर महिला बंदियों को उनके रहन-सहन और उनके मामलों के बारे में पूछा. उपकारा खूंटी में मौजूद मेडिकल क्लिनिक में भर्ती सभी मरीजों से भी मुलाकात की. उन्होंने मरीजों के लिए उचित दवा की व्यवस्था करने का सलाह दी.
लोक अदालत में8,59,552 रुपये का सेटलमेंट किया गयाडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है