खूंटी. श्रावण माह के पहले सोमवार को आम्रेश्वर धाम में दूर-दराज के क्षेत्रों से आये हजारों की संख्या में शिव भक्तों ने जलार्पण किया. जलार्पण के लिए शिवभक्त देर रात से ही कतार बद्ध हो गये थे. सुबह लगभग चार बजे मंदिर के पट खोल दिये गये. जैसे ही मंदिर के पट खोले गये पूरा पूरा धाम परिसर बोल बम, हर हर महादेव के जयकारों से गूंज उठा. श्रद्धालुओं ने बाबा भोलेनाथ के मंदिर में जलार्पण किया. वहीं आम्रेश्वर धाम के अन्य मंदिरों में पूजा-अर्चना कर अपने और परिवार की सुख-समृद्धि की कामना की. भारी बारिश के बावजूद श्रद्धालुओं के आस्था में कोई कमी देखने को नहीं मिली. पूरे दिन श्रद्धालु मंदिर पहुंचते रहे. बाबा आम्रेश्वर धाम प्रबंधन समिति के पदाधिकारियों ने बताया कि लगभग 20 हज़ार की संख्या में शिवभक्तों ने पहली सोमवारी को जलार्पण किया. सोमवारी को लेकर आम्रेश्वर धाम प्रबंध समिति और जिला प्रशासन की टीम के द्वारा पुख्ता इंतजाम किया गया था. बारी-बारी से भक्तों को जलार्पण के लिए मंदिर में प्रवेश कराया गया. सुरक्षा-व्यवस्था को लेकर जिला पुलिस, जैप और अन्य सुरक्षा बल की तैनाती की गयी थी. मंदिर परिसर की स्वच्छता एवं साफ-सफाई में प्रबंधन समिति एवं नगर पंचायत के सफाई कर्मी मुस्तैद रहे. मंदिर परिसर एवं आसपास के क्षेत्रों में रौशनी की पर्याप्त व्यवस्था की गई है. प्रबंधन समिति, आम्रेश्वर धाम के पदाधिकारी और वोलेंटियर्स भी शांति व्यवस्था बनाए रखने में योगदान दिया.
पहली सोमवारी को शिवालयों में उमड़े श्रद्धालुB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है