रनिया.
धरती आबा जनजातीय ग्राम उत्कर्ष अभियान के तहत रनिया प्रखंड के खट्कुरा गांव में शिविर लगाया गया. शिविर में प्रखंड विकास पदाधिकारी, पंचायत सचिव तथा अन्य कर्मी मौजूद थे. इस अवसर पर 200 से अधिक लोगों का आवेदन ऑन द स्पॉट प्राप्त किये गये. वहीं उनकी समस्याओं का निष्पादन भी तुरंत किया गया. जिसमें आधार कार्ड सुधार, आयुष्मान कार्ड, केसीसी लोन, पीएम किसान योजना, राशन कार्ड से संबंधित सुधार, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, स्वास्थ्य चिकित्सा, मुख्यमंत्री चिकित्सा सहायता सहित विभिन्न योजनाओं से संबंधित आवेदन प्राप्त किये गये.आंगनबाड़ी सेविका का चयन : रनिया.
रनिया बस्ती में नये आंगनबाड़ी सेविका का चयन को लेकर ग्रामसभा आयोजित की गयी. ग्रामसभा में मुख्य रूप से बाल विकास पदाधिकारी प्रशांत डांग, जिप सदस्य वीरेन कंडुलना, ग्राम प्रधान सहित पोषक क्षेत्र के सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे. ग्रामसभा के माध्यम से सर्वसम्मति से शांति गुड़िया को आंगनबाड़ी सेविका के रूप में चयनित किया गया. वहीं पुराने आंगनबाड़ी सेविका मारथा सुरीन को सेवानिवृत्त होने पर विदाई दी गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है