प्रतिनिधि, तोरपा प्रखंड में सोमवार को हर्षोल्लास के साथ ईद मनायी गयी. सुबह में लगभग नौ बजे मस्जिदों व ईदगाहों में ईद की नमाज अदा की गयी. नमाज के बाद सभी लोगों ने गले मिल एक-दूसरे को ईद की बधाई दी. मस्जिद ए अक्सा मस्जिद गली तोरपा, मस्जिद ए अक्सा तोरपा चौक, जामा मस्जिद तपकारा, कोचा व रोड़ो के मस्जिद में ईद की नमाज के वक्त लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. मस्जिदों में नमाज अदा करके मुल्क में खुशहाली, अमन और चैन के लिए दुआ मांगी गयी. मस्जिद ए अक्सा में इमाम शेर मुहम्मद, मस्जिद ए आइशा में आबिद हुसैन, जामा मस्जिद कोचा में हाफिज इकबाल, तपकारा मस्जिद में आसिफ अंसारी व रोड़ो में मौलाना मोइउद्दीन ने नमाज अदा करायी. झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद के तपकारा स्थित आवास पर आयोजित ईद मिलन में क्षेत्र के लोग जुटे. विधायक सुदीप गुड़िया, विधायक रामसूर्या मुंडा, रनिया के जिप सदस्य वीरेन कंडुलना, बानो के जिप सदस्य बिरजो कंडुलना, प्रखंड अध्यक्ष रुबेन तोपनो, राहुल केशरी, नीरज पाढ़ी, दीपक भुइयां, देवनाथ माघइया आदि सहित बड़ी संख्या में लोग जुटे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है