22.4 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

खूंटी में धूमधाम से की गयी मां विपत्तारिणी पूजा

शहर के मेन रोड स्थित हरि मंदिर में शनिवार को मां विपदतारिणी पूजा धूमधाम से की गयी.

खूंटी. शहर के मेन रोड स्थित हरि मंदिर में शनिवार को मां विपदतारिणी पूजा धूमधाम से की गयी. इस अवसर पर सुबह से ही मंदिर में महिलाओं की भीड़ जुटी रही. महिलाओं ने मां विपत्तारिणी का व्रत रख कर पूजा-अर्चना की. पूजा कर भक्तों ने परिवार में आने वाले हर संकट को टालने के लिए मां से प्रार्थना की. इस दौरान महिलाओं ने एक-दूसरे को सिंदूर लगा कर विपत्तारिणी पूजा की शुभकामनाएं दी. पूजा में महिलाओं ने 13 प्रकार के फल और मिठाई डलिया में सजाकर पूजा की. पूजा का पूरा आयोजन संचालन हरि मंदिर ट्रस्ट के अंजन दास के द्वारा किया गया. उन्होंने बताया कि विपदतारिणी पूजा देवी शक्ति को समर्पित एक शुभ उपासना है. जो देवी काली की भी अभिव्यक्ति करता है. जो कि दुर्गा मां के 108 रूप मे से एक है. यह पूजा मुख्यतः बंगाल, ओडिशा, असम के क्षैत्र में मनाई जाती है. बंगाली समाज की महिलाओं द्वारा विशेष तौर पर मां विपदतारिणी की पूजा श्रद्धापूर्वक प्रत्येक बर्ष की जाती है. कार्यक्रम के सफल संचालन में हरि मंदिर ट्रस्ट के सैकत कुमार दास, अरिंदम दास, अनिर्बन दास , देवाशीष दास, रंजन दास, साईदीप दास सहित अन्य का योगदान रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel