तमाड़.
कोठारी बंधु चौक स्थित मैदान में चल रहे सप्त रात्रि मेला से बाइक चोरी हो गयी. अज्ञात चोरों ने बुधवार की रात लगभग 10 बजे स्कूल गेट के पास सड़क किनारे खड़ी मोटरसाइकिल की चोरी कर ली. मामले में बाबईकुड़ी निवासी शिशुपाल स्वांसी ने तमाड़ थाना में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. पीड़ित ने बताया कि वह रात 9:30 बजे मेला देखने के लिए आया था. अपनी मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन संख्या जेएच 01 वाय 5951 को सड़क किनारे पार्क कर मेला परिसर में चला गया. जब वह वापस लौटा, तो उसकी बाइक नहीं थी. इधर, मेला कमेटी ने कहा कि अलग से वाहन स्टैंड की व्यवस्था की गयी है. स्टैंड में कार, बाइक और साइकिल सुरक्षित रखी जा सकती थी. उन्होंने मेला में आनेवाले लोगों से अपने वाहनों को निर्धारित स्टैंड में ही पार्क करने की अपील की है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है