खूंटी. खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने शनिवार को राज्य के स्वास्थ्य मंत्री डॉ इरफान अंसारी से मुलाकात की. सांसद ने मंत्री से मुरहू में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के नये भवन निर्माण की मांग रखी. सांसद ने कहा कि प्रस्तावित सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के भवन का निर्माण कर जल्द शुरू किया जाये. उन्होंने यह मांग 2019 में दायर लोकहित याचिका के संदर्भ में झारखंड उच्च न्यायालय द्वारा पारित निर्देशों के आलोक में किया. जिसमें दस पुराने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों के जीर्णोद्धार या नया भवन का निर्माण शीघ्र करने के लिए कहा गया है. सांसद ने बताया कि उक्त आदेश में मुरहू का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भी शामिल है. स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को प्राथमिकता से लेते हुये संबंधित अधिकारियों को निर्देश देने का आश्वासन दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है