खूंटी.
अहमदाबाद में भीषण विमान हादसे पर खूंटी सांसद कालीचरण मुंडा ने गहरा शोक प्रकट किया है. उन्होंने हादसे में मारे गये यात्रियों के प्रति अपनी संवेदनाएं प्रकट करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और शोक संतप्त परिजनों के लिए प्रार्थना की. कहा कि हादसा पूरे देश के लिए बड़ा नुकसान है. उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार से घायल यात्रियों को सर्वाेत्तम चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने और पीड़ित परिवारों को यथासंभव आर्थिक सहायता देने का आग्रह किया है. उन्होंने विमान हादसे की निष्पक्ष जांच कराने और देश में विमानन सुरक्षा मानकों की समुचित समीक्षा करने की भी मांग की. सांसद ने कहा कि इस दुःखद घड़ी में वे पीड़ित परिवारों के साथ खड़े हैं.विद्यार्थियों ने दी श्रद्धांजलि :
मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर में अहमदाबाद विमान हादसे में जान गंवाने वाले पीड़ितों को श्रद्धांजलि दी गयी. संस्थान के शिक्षक और विद्यार्थियों ने मृत व्यक्तियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की. निदेशक सकलदीप भगत ने कहा कि यह घटना बहुत ही दुखद और दिल दहला देनेवाली है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है