लोगों से नशापान से दूर रहने का किया आह्वान प्रतिनिधि, तोरपा सांसद कालीचरण मुंडा गुरुवार को तोरपा के दियांकेल पंचायत के मनहातू गांव की ग्रामसभा में शामिल हुए. उन्होंने ग्रामीण की समस्याएं सुनी. सड़क, जलस्त्रोत और स्कूल की हालत को देखा. सांसद ने किसानों से मेहनत कर खेतों को हराभरा करने का आह्वान किया. बेड़ो-मांडर के गांवों और तोरपा के गांवों की भौगोलिक स्थिति लगभग एक समान है. बेड़ो-मांडर के किसानों की तरह ही मेहनत कर खेतों में फसल उगाने का आह्वान किया. सांसद ने कहा कि खेती-बारी के लिए जिन सुविधाओं की आवश्यकता है, उसे पूरा किया जायेगा. सांसद ने लोगों से नशापान से दूर रहने का आह्वान किया. ग्रामीणों ने कहा कि उनका गांव खूंटी-सिमडेगा रोड से कुछ ही दूरी पर स्थित है. पक्की सड़क नहीं बनी. सांसद से खूंटी-सिमडेगा रोड से उयूर भाया मनहातू पांच किमी लंबी सड़क बनाने की मांग की. मनहातू से उयूर जाने वाली सड़क पर पुल नहीं होने के कारण परेशानी होती है. सांसद ने आश्वासन दिया कि इस पांच किमी लंबी सड़क को बनवाने की पूरी कोशिश की जायेगी. ग्रामीणों ने गांव के स्कूल भवन, आंगनबाड़ी केंद्र, चबूतरा की मरम्मत, सामुदायिक भवन का निर्माण कराने की मांग की. मौके पर कांग्रेस सहकारिता प्रकोष्ट के प्रदेश महासचिव मो नइमुद्दीन खां, कांग्रेस के तोरपा प्रखंड अध्यक्ष अजय कुमार गुप्ता, रनिया प्रखंड अध्यक्ष जोन कंडुलना, रनिया के सांसद प्रतिनिधि मो शमसुद्दीन अंसारी, विजय कुमार स्वांसी, मरियम आईंद, बबलू होरो सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है