तमाड़. प्रखंड की जीवनरेखा कही जानेवाली मुख्य सड़क गुरुवार को बड़ा तालाब के पास अचानक धंस गयी थी. यह वही सड़क है, जो तमाड़ को रायडीह चौक होते हुए रांची-टाटा मुख्य मार्ग से जोड़ती है. भारी बारिश के कारण सड़क के नीचे की मिट्टी बह गयी. जिससे सड़क के बीचों-बीच बड़ा गड्ढा बन गया और आवागमन पूरी तरह ठप हो गये. घटना की जानकारी मिलते ही शनिवार को सांसद कालीचरण मुंडा ने धंसी हुई सड़क का स्थल निरीक्षण किया. उन्होंने खूंटी ग्रामीण विकास विभाग के कार्यपालक अभियंता को निर्देश दिया कि सड़क की मरम्मत जल्द से जल्द करा कर आवागमन को सुचारू किया जाये. कार्यपालक अभियंता ने दो दिनों के भीतर मरम्मत कार्य पूरा करने का भरोसा दिलाया. स्थानीय ग्रामीण भुवनेश्वर मल्लिक ने बताया कि इस सड़क के धंसने से न सिर्फ आवागमन बंद हो गया है. बल्कि दर्जनों गांवों का संपर्क प्रखंड मुख्यालय, थाना, अस्पताल और बैंकों से पूरी तरह कट गया है. ग्रामीणों ने अविलंब स्थायी समाधान की मांग की है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है