22.9 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

झाड़-फांस से काम नहीं चलेगा एसडीओ साहब, गुणवत्तापूर्ण निर्माण हो : सांसद

सांसद कालीचरण मुंडा ने तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास किया.

तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का किया शिलान्यास

प्रतिनिधि, तमाड़

सांसद कालीचरण मुंडा ने तमाड़ के जारगो गांव में बनने वाले चेक डैम का शिलान्यास किया. इस दौरान उन्होंने निर्माण स्थल पर घटिया सामग्री के उपयोग पर कड़ी नाराजगी जताते हुए सहायक अभियंता को फटकार लगायी. उन्होंने कहा कि याद रखिए एसडीओ साहब, मेरे सांसद रहते झाड़-फांस से काम नहीं चलेगा. गुणवत्तायुक्त सामग्री ही प्रयोग में लायें, वरना काम बंद कर दें. उन्होंने कार्यस्थल पर साइन बोर्ड लगाकर योजना की पूरी जानकारी देने का निर्देश दिया. साथ ही सांसद प्रतिनिधियों और गांव के मुंडा-पाहन को कार्य निगरानी की जिम्मेदारी सौंपी. उन्होंने स्पष्ट कहा कि गड़बड़ी मिलने पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. सांसद ने कहा कि चेक डैम के निर्माण से लगभग 100 एकड़ में सिंचाई की सुविधा मिलेगी. उन्होंने क्षेत्र में लाह की खेती को पुनर्जीवित करने का आह्वान करते हुए कहा कि इसकी कीमत वर्तमान में 1000 प्रति किलो है और यह आमदनी का बेहतर स्रोत बन सकता है. सांसद ने सामाजिक संदेश देते हुए कहा कि हंड़िया-दारू से नहीं, परिवार से प्रेम करें. बच्चों को शिक्षित करें. उन्हें अधिकारी बनायें. मौके पर प्रदेश सहकारिता कांग्रेस के महासचिव मो नइमुद्दीन खां, सांसद प्रतिनिधि अशोक महतो, संजय सेठ, अजय साहु, विजय स्वांसी समेत ग्रामप्रधान, पाहन और ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel