खूंटी. खूंटी के सांसद कालीचरण मुंडा ने मंगलवार को झारखंड सरकार के ग्रामीण विकास मंत्री दीपिका पांडेय सिंह से मुलाकात की. उन्होंने अपने लोकसभा क्षेत्र खूंटी की विकास योजनाओं और समस्याओं से उन्हें अवगत कराया. उन्होंने खूंटी-सिमडेगा पथ में पेलोल पुल के क्षतिग्रस्त होने पर चिंता व्यक्त करते हुए पुल का निर्माण शीघ्र शुरू करने का मांग की. सलगाडीह केनाल पथ का भी जल्द निर्माण करने का मांग की. सांसद श्री मुंडा ने जिले में ग्रामीण संरचना, कृषि आधारित अर्थव्यवस्था, जनजातीय आबादी की विशेष आवश्यकताओं और शिक्षा, स्वास्थ्य, सड़क, सिंचाई जैसे बुनियादी ढांचे की मजबूती पर केंद्रित दीर्घकालिक विकास योजना बनाने पर बल दिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है