प्रतिनिधि, कर्रा.
कर्रा में रविवार को नौजवान मुहर्रम कमेटी के सौजन्य से मुहर्रम दशमी का जुलूस निकाला गया. जुलूस कर्रा इमामबाड़ा में फातिहा पढ़ने के बाद नीचे बस्ती होते हुए कर्रा-रांची मुख्य सड़क से मस्जिद चौक, पोस्ट आफिस रोड से कर्रा-खूंटी मुख्य सड़क होते जुलूस कर्रा थाना पहुंचा. जिसके बाद कर्बला में फातिहा के बाद जुलूस का समापन किया गया. मुहर्रम जुलूस के दौरान कमेटी के खिलाड़ियों ने जगह-जगह अखाड़ा में एक से बढ़कर एक लाठी, डंडे, तलवार, भाला से हैरतअंगेज करतब दिखाये. जुलूस में तोरपा विधायक सुदीप गुड़िया और झामुमो जिलाध्यक्ष जुबैर अहमद शामिल हुए. वहीं इस दौरान बीडीओ स्मिता नगेशिया, सीओ वंदना भारती, थाना प्रभारी मनीष कुमार, मुखिया रश्मि लकड़ा, झामुमो केंद्रीय सदस्य मकसूद अंसारी, सुशील पाहन, विनोद प्रसाद, मेहंदी हसन, सोनी, प्रदीप कुंडू, जीता मिंज, अखिलेश गोप, अनूप लकड़ा, तौकिर आलम, मोकिम अंसारी, नसीम अहमद, परवेज खान, शेख फिरोज, तारिक इकबाल, शफीक खान, अफजल मियासी, सलमान अली, आबिद हसन, सैयद इमरान, बब्लू खालिफा आदि मौजूद थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है