खूंटी. खूंटी में मंगलवार को सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के तत्वावधान में मुहर्रम का जुलूस निकाला गया. इस दौरान बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग अकीदत, अनुशासन और सौहार्द्र के साथ शामिल हुये. शहर में भारी बारिश के बावजूद बड़ी संख्या में लोगों ने जुलूस में हिस्सा लिया. मुख्य जुलूस शहर के विभिन्न मोहल्लों से होते हुए शिवाजी चौक पहुंचा. जहां सभी अखाड़ेधारी गाजेबाजे और अस्त्र-शस्त्र चालन का प्रदर्शन किया. यहां विभिन्न टोलियों का मिलन हुआ. इसके बाद शाम में जुलूस आजाद रोड होते हुए भगत सिंह पहुंचा. जुलूस कर्रा रोड होते कर्बला चौक जाकर समाप्त हुआ. पूरा जुलूस या हुसैन, या अली के नारों से गूंजती रहा. ताशा की धुन में लोग निशान लहरा रहे थे. जुलूस को देखने के लिए आजाद चौक से भगत चौक सुभास चौक आदि मोहल्लों में कोई सड़क किनारे खड़े होकर तो कोई छत पर खड़े होकर जुलूस का नजारा देख रहे थे. देर रात तक चले इस जुलूस में शामिल लोगों का शहर के विभिन्न मोहल्लों में स्वागत किया गया. उन्हें पगड़ी पहना कर और स्मृति चिह्न भेंट कर सम्मानित किया गया. विभिन्न अखाड़ों द्वारा प्रस्तुत शारीरिक प्रदर्शन को लेकर लोग प्रभावित हुये. इस दौरान सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के द्वारा मुख्य अतिथि में एसडीपीओ वरूण रजक, थाना प्रभारी मोहन कुमार, कांग्रेस के युवा जिला अध्यक्ष अरुण संगा, सांसद प्रतिनिधि विल्सन तोपनो, विधायक प्रतिनिधि कमलेश कुमार, तेली समाज के अध्यक्ष शिवशंकर गंझू का स्वागत किया गया. जुलूस में विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए बड़ी संख्या में दंडाधिकारी और सुरक्षाकर्मी तैनात रहे. खबर लिखे जाने तक कहीं से भी किसी प्रकार की अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं थी. जुलूस में मुख्य रूप से सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष सयूम अंसारी, सचिव शमीम, सुहैल अंसारी, शमशाद अंसारी, खालिद हुसैन, आमिर हुसैन, नुमा खान सहित अन्य उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है