खूंटी.
खूंटी प्रखंड अंतर्गत भंडारा पंचायत के ओंडरा में रविवार को मुहर्रम कमेटी ने जुलूस निकाला. जिसमें बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग शामिल हुए. जुलूस में कई ताजिया निकाला गया. जुलूस कर्बला तक गयी. जहां नियाज फातिहा कर जुलूस समाप्त किया गया. जुलूस में खूंटी के सेंट्रल मुहर्रम कमेटी के अध्यक्ष संयूम अंसारी उपस्थित थे. मुहर्रम कमेटी ओंडरा के लोगों ने उनका और उनकी टीम का स्वागत किया गया. इस अवसर पर शमीम अंसारी, सोहेल अंसारी, नईम अंसारी, अध्यक्ष वाहिद खान, भोला खान, तनवीर खान, कादर खान, समीम खान, बाबर खान सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है