खूंटी. बच्चे का अपहरण कर उसकी हत्या करने के आरोप में 18 साल से फरार चल रहे मास्टरमाइंड आरोपी तोरपा निवासी शिवपाल सिंह को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. उसे तोरपा की पुलिस ने पुंदाग टीओपी क्षेत्र से गुप्त सूचना के आधार पर गिरफ्तार किया है. वह चार मार्च 2007 को तीन वर्षीय बच्चे का अपहरण व हत्याकांड का मास्टरमाइंड था. घटना के बाद वह अपने पूरे परिवार के साथ फरार चल रहा था. 18 साल के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया है. इसकी जानकारी एसपी मनीष टोप्पो ने सोमवार को प्रेस कांफ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि चार मार्च 2007 को घटना हुई थी. जिसमें आरोपियों ने दामोदर नाम के शिक्षक के बेटे का अपहरण करने की योजना बनायी थी. अपहरण के दौरान दो बच्चे साथ खेल रहे थे. जिसमें आरोपियों ने गलती से चंद्रशेखर जायसवाल के बेटे निशांत का अपहरण कर लिया था. गलत बच्चे को उठाने पर पकड़े जाने के भय से आरोपियों ने बच्चे की हत्या कर शव झाड़ी में फेंक दिया था. पुलिस ने पांच मार्च को बच्चे का शव तोरपा नगर भवन के पीछे झाड़ियों से बरामद किया था. पुलिस ने उक्त घटना में शामिल चार आरोपी बलदेव महतो, वाल्टर डंडा, बिरू सिंह और जावेद खान को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है. एसपी मनीष टोप्पो ने बताया कि बच्चे का अपहरण फिरौती के लिए किया गया था. शिवपाल सिंह को गिरफ्तार करने में तोरपा थाना प्रभारी मुकेश कुमार हेम्ब्रम, पुअनि आनंद कुमार पंडित, आरक्षी राजीव कुमार सिंह, तोरपा रिजर्व गार्ड के सशस्त्र बल शामिल थे.
हत्याकांड में शामिल चार आरोपियों को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है
चार मार्च 2007 को तीन साल बच्चे का अपहरण कर कर दी गयी थी हत्या B
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है