पुलिस ने 33 बोरा में 448.75 किलो और 34.25 किग्रा पिसा डोडा किया जब्त
प्रतिनिधि, खूंटीमुरहू थाना क्षेत्र के हेठगोवा हॉकी मैदान के पास झाड़ी से पुलिस ने अवैध रूप से रखे डोडा और डोडा की पिसाई करने वाली मशीन जब्त की है. साथ ही पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया. गिरफ्तार आरोपियों में हेठगोवा निवासी विपिन मुंडा और रवि मुंडा शामिल हैं. दोनों सगे भाई हैं. पुलिस ने कुल 483.6 किलोग्राम डोडा बरामद किया. 33 बोरा में 448.75 किलो डोडा और 34.25 किलो पिसा डोडा मिला है. बाजार मूल्य एनसीबी की अनुमोदित दर के अनुसार करीब 72 लाख 45 हजार रुपये आंकी गयी. एक पिसाई करने वाली मशीन, एक इलेक्ट्रॉनिक तराजू, 22 हजार रुपये नकद और दो मोबाइल फोन जब्त किया गया. इसकी जानकारी बुधवार को एसडीपीओ वरुण रजक ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दी. उन्होंने बताया कि हेठगोवा के हॉकी मैदान के पास अवैध डोडा होने की सूचना पर पुलिस ने छापेमारी की. इसमें विपिन मुंडा और रवि मुंडा को डोडा की पिसाई करते हुए पकड़ा गया.दोनों भाई पहले भी जा चुके हैं जेल
एसडीपीओ ने बताया कि दोनों का पूर्व का आपराधिक इतिहास रहा है. उनके खिलाफ पीआइटी एनडीपीएस के तहत संपत्ति जब्ती की कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि जेल भी जा चुके हैं. विपिन मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में एनडीपीएस मामले में ही कुल पांच मामले दर्ज हैं. वहीं, रवि मुंडा के खिलाफ मुरहू थाना में एनडीपीएस को लेकर तीन प्राथमिकी दर्ज है. उनकी गिरफ्तारी में एसडीपीओ वरुण रजक, मुरहू थाना प्रभारी रामदेव कुमार यादव, पुअनि विमल, कंचन कुमार कुशवाहा और सशस्त्र बल शामिल थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है