प्रतिनिधि, तोरपा
मॉर्निंग वॉक पर निकले पंजाब नेशनल बैंक के सेवानिवृत्त कर्मचारी जीवन होरो (65) को ट्रेलर ने धक्का मार दिया. घाटनास्थल पर ही मौत हो गयी. घटना तोरपा थाना क्षेत्र के कुलडा जंगल के पास शनिवार को घटना हुई. जीवन होरो मूल रूप से गोविंदपुर के पास गोपालपुर गांव के रहने वाले थे. पीएनबी तोरपा से सेवानिवृत्त होने के बाद तोरपा कोटेन्गसेरा में घर बनाकर अपने परिवार के साथ रहते थे. प्रतिदिन की भांति शनिवार को जीवन मॉर्निंग वॉक पर निकले थे. इसी दौरान कुलडा जंगल के पास पीछे से आ रहे एक टेलर ने उन्हें धक्का मार दिया. उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया. घटना में शामिल टेलर को पुलिस ने तत्काल पकड़ लिया. चालक को जेल भेज दिया गया.तालाब में डूबने से बच्चे की मौत :
खेरखई गांव में होली के दिन शनिवार को रोहित कुमार (12) की तालाब में डूबने से मौत हो गयी. वह इसी गांव के हीरालाल गुप्ता का बेटा था. मिली जानकारी के अनुसार रोहित दो अन्य बच्चों के साथ गांव के पास ही तालाब में नहाने गया था. नहाने के क्रम में वह गहरे पानी में चला गया और डूब गया. घटना की सूचना मिलने पर ग्रामीण पहुंचे. बच्चे को तालाब से बाहर निकाला और एंबुलेंस से रेफरल अस्पताल तोरपा लाया गया, जहां उसकी मौत हो गयी.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है