प्रतिनिधि, तोरपा.
मैट्रिक की परीक्षा में महात्मा एनडी ग्रोवर डीएवी पब्लिक स्कूल तोरपा का रिजल्ट शत- प्रतिशत रहा. विद्यालय से कुल 22 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से परीक्षा उत्तीर्ण हुए. टॉप थ्री में बालिकाओं ने बाजी मारी. साक्षी कुमारी 91.8% नंबर लाकर विद्यालय की टॉपर बनी. अर्चना कुमारी 85.4% अंक लाकर सेकेंड टॉपर तथा बेदिका कुमारी 83.4% अंक लाकर थर्ड टॉपर बनी. विद्यालय के प्राचार्य ज्ञान हंस ओझा ने सभी सफल विद्यार्थियों को बधाई दी तथा उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की.बीकेबी स्कूल का रिजल्ट शत-प्रतिशत :
बीकेबी मेमोरियल स्कूल तोरपा का रिजल्ट शत-प्रतिशत रहा. कुल 31 विद्यार्थियों ने मैट्रिक की परीक्षा दी थी. छह विद्यार्थियों ने प्रथम श्रेणी, 24 विद्यार्थियों ने द्वितीय श्रेणी तथा एक विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में पास हुए. कीर्ति बड़ाइक 74.2% अंक लाकर विद्यालय की टॉपर बनी. संगीता हेमरोम 66.4% सेकेंड टॉपर तथा रितेश कच्छप 64.6% थर्ड टॉपर बने. प्राचार्य लक्ष्मी नारायण बड़ाइक ने सभी विद्यार्थियों को बधाई दी.फोटो कैप्शन :—-
27 तोरपा 3- एनडी ग्रोवर स्कूल की टॉपर साक्षी27 तोरपा 4- सेकेंड टॉपर अर्चना कुमारी
27 तोरपा 5- थर्ड टॉपर बेदिका27 तोरपा 6- बीकेबी स्कूल के टॉपर कीर्ति बड़ाइक
27 तोरपा 7- बीकेबी स्कूल की सेकेंड टॉपर संगीता हेमरोम27 तोरपा 8- बीकेबी स्कूल के थर्ड टॉपर रितेश कच्छप
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है