खूंटी. युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष अरुण संगा की अध्यक्षता में शनिवार को खूंटी परिषदन में संगठन के चुनाव को लेकर प्रेस कांफ्रेंस किया गया. इस अवसर पर युवा कांग्रेस के जोनल निर्वाचन पदाधिकारी सीमांचल खंडैय ने चुनाव प्रकरण के संबंध में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि चुनाव में हिस्सा लेने के लिए नामांकन 28 जून से चार जुलाई तक होगी. उन्होंने युवा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को चुनाव में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने की अपील की. इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष वेद प्रकाश मिश्रा ने कहा कि देश में युवाओं की समस्याओं का निवारण युवा कांग्रेस करेगी. जिला अध्यक्ष अरुण संगा ने कहा कि आप युवा ही आगे आकर देश को प्रगति के पथ पर बढ़ायेंगे. डीआरओ पुष्कर सिंह ने युवाओं चुनाव में अधिक से अधिक अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने का अनुरोध किया. मौके में सोहेल, षिबलु, सुमन, अनमोल, आशुतोष, सुमित, उस्मान, आमिरख सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है