24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

मिनी हॉकी स्टेडियम के निर्माण के लिए भूमि चिह्नित करने का निर्देश

जिला खेल और पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय में हुई.

खूंटी.

जिला खेल और पर्यटन संवर्धन समिति की बैठक गुरुवार को समाहरणालय के उपायुक्त कार्यालय में हुई. उपायुक्त लोकेश मिश्र ने जिले में खेल संरचनाओं के विकास के लिए मिनी स्टेडियम-हॉकी मैदान निर्माण के लिए भूमि चयन की प्रक्रिया पूरी करने का निर्देश दिया. सभी अंचल अधिकारियों को भूमि चिह्नित कर प्रतिवेदन उपलब्ध कराने के लिए कहा. वहीं, संबंधित अधिकारियों को मॉडल एस्टीमेट तैयार करने का निर्देश दिया. बैठक में पिछले दिनों हुई बारिश, ओलावृष्टि और आंधी-तूफान के कारण बिरसा मुंडा फुटबॉल स्टेडियम, खूंटी के प्रवेश द्वार के पास स्थित गैलरीशेड को हुए नुकसान को लेकर उपायुक्त ने उसके पुनर्निर्माण का निर्देश दिया. पर्यटन विभाग की समीक्षा करते हुए उपायुक्त ने पेरवांघाघ, रानीफॉल, दशमफॉल सहित अन्य स्थानों पर चल रहे कार्यों की जानकारी ली. उपायुक्त ने राज्यस्तरीय अस्मिता हॉकी प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले जूनियर व सब जूनियर महिला खिलाड़ियों और कोच के साथ मुलाकात की. वहीं, उन्हें सम्मानित किया. उपायुक्त ने खिलाड़ियों के प्रदर्शन की सराहना की. ज्ञात हो कि अस्मिता हॉकी प्रतियोगिता में जिले की जूनियर और सब जूनियर महिला हॉकी टीमों ने तीसरा स्थान प्राप्त किया था. मौके पर जिला खेल पदाधिकारी, जिला पर्यटन पदाधिकारी सहित अन्य उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel