खूंटी. रामनवमी के अवसर पर अंगराबारी स्थित आम्रेश्वर धाम में शस्त्र खेल का आयोजन किया गया. इस अवसर पर विभिन्न मंडलियों ने तलवार, लाठी चालन में अपने कौशल का प्रदर्शन किया. इससे पहले सारिदकेल, रोड़ो, बिरमकेल, जुपुदुर आदि गांव के ग्रामीण महावीरी पताकों के साथ जुलूस की शक्ल में आम्रेश्वर धाम पहुंचे. आम्रेश्वर धाम में सुव्यवस्थित ढंग से रामनवमी मनायी गयी. इस अवसर पर आम्रेश्वर धाम में समिति के प्रेमचंद महतो, महेंद्र प्रसाद भगत, महेंद्र कश्यप, नरेंद्र अधिकारी ने सभी मंडली का स्वागत किया. मंडली के झंडा धारक और बाजा मंडली को प्रोत्साहन राशि प्रदान किया गया. खूंटी में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी ने किया स्वागत रामनवमी के अवसर पर खूंटी में केंद्रीय रामनवमी महासमिति के तत्वावधान में आयोजित शोभायात्रा का स्थानीय कर्रा रोड में सेंट्रल मुहर्रम कमेटी द्वारा स्वागत किया गया. महासमिति के पदाधिकारियों को माला पहनाया गया और उनके बीच पानी, शीतलपेय का वितरण किया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है