रनिया.
थाना क्षेत्र के खूंटी-सिमडेगा मुख्य पथ पर उर्मी मोड़ के पास शुक्रवार की रात सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक की पहचान रनिया थाना क्षेत्र के तुरीगड़ा महुआटोली निवासी समाकर तोपनो (40) के रूप में की गयी है. जानकारी के अनुसार उसे अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिससे उसकी दुर्घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. हादसे की जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने देर रात जाकर शव को कब्जे में लिया. शनिवार को शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है