तोरपा. संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शनिवार को एआईएसईसीटी संस्थान के असिस्टेंट मैनेजर शशि गोपाल द्वारा यूनिसेफ़ की ओर से चल रहे पी2ई कार्यक्रम को लेकर सेमिनार का आयोजन किया गया. सेमिनार का उद्देश्य विद्यार्थियों में तकनीकी ज्ञान को बढ़ावा देना था. सेमिनार का आयोजन विद्यार्थियों में एआई (आर्टिफिसियल इंटेलिजेंस) तथा यूनिसेफ के द्वारा चल रहे फ्री कोर्स की जानकारी देना था. संस्था द्वारा बच्चों का रजिस्ट्रेशन करा कर उन्हें आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कोर्स के लिए प्रेरित किया गया. इस कोर्स को करने के उपरांत विद्यार्थियों को एक सर्टिफिकेट भी दिया जाएगा, जो उनके शैक्षणिक भविष्य में लाभदायक होगा. शशि गोपाल ने बताया कि यह कोर्स निशुल्क है, इसका उद्देश्य विद्यार्थियों के कौशल संबंधी विकास को और अधिक बढ़ाना है. इस अवसर पर विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन, कोषाध्यक्ष फादर रवि पॉल एक्का के साथ महाविद्यालय के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है