खूंटी. मुरहू के माघ मेला टांड़ में बुरू और इकिर सरना पूजा आयोजित की गयी. मुख्य पहान सीताराम पहान की अगुवाई में परंपरागत तरीके से पूजा संपन्न की गयी. पूजा में मुरहू वासियों की कुशलता और सफलता के लिए कामना की गयी. गांव की महिलाओं ने भी रोग हर की रस्म अदायगी कर समस्त समाज के निरोगी और दीर्घायु जीवन की कामनाएं की. मौके पर पूर्व जिला परिषद सदस्य चंद्रप्रभात मुंडा, गौतम मुंडू, प्रेम कुमार सिंह, अभय प्रधान, लेदा मुंडा, बोटांग मुंडा, सोम्बरा मुंडा, भादो मुंडा, कड़िया मुंडा, राम शंकर मुंडा, रविंद्र मुंडा, गोविंद प्रधान, गौतम नायक, हरि मुंडा, बिजला मुंडा, शिवनाथ सिंह, महावीर नायक, चमरा प्रधान, राजेश नायक, उमेश स्वांसी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है