तमाड़.
प्रखंड स्थित पूर्वी लैंपस कार्यालय में बुधवार को धान बीज बिक्री कार्य का शुभारंभ उप प्रमुख शकुंतला खंडित ने किया. अध्यक्षता लैंपस अध्यक्ष बारनादेत कच्छप ने की. लैंपस अध्यक्ष ने हाइब्रिड धान बीज 7301 की जानकारी दी. बीज को अधिक उत्पादन देनेवाला बताया. उक्त बीज किसानों को बाजार मूल्य के आधे दर पर अनुदान के तहत उपलब्ध कराया जा रहा है. लैंपस प्रबंधक श्यामल नायक ने बीज क्रय की प्रक्रिया की जानकारी दी. बताया कि बीज खरीदने के लिए कृषकों को अपना आधार कार्ड प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा. उन्होंने किसानों से समय पर बीज लेकर खेती की तैयारी सुनिश्चित करने की अपील की. इस अवसर पर हलधर महतो, प्रदीप कुमार महतो, सबरन मुंडा, ललित महतो, रमेश मुंडा समेत दर्जनों किसानों को 7301 किस्म का बीज अनुदान पर वितरित किया. मौके पर श्यामल नायक, राजेश रुंडा, कुसुम सुरीन, ज्योतिलाल पुरान, धीरेंद्र नाथ सिंह, सुधीर रॉय समेत कई गणमान्य व्यक्ति व किसान उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है