खूंटी.
पड़हा राजाओं की अगुवाई में शुक्रवार को मुंडा, पाहन, डकुवा, ग्राम प्रधान, अध्यक्ष, सचिव, कोषाध्यक्ष, मानकी ने उपायुक्त आर रॉनिटा से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने विभिन्न मुद्दों को उपायुक्त के समक्ष रखा. वहीं पड़हा राजा, मानकी, मुंडा, पाहन, डकुवा, कोषाध्यक्ष, सचिव को सम्मान राशि देने की मांग की गयी. क्षेत्र के गांव-गांव में विकास योजनाओं का सुचारू रूप से उतारने की मांग की. मौके पर तिड़ू संकुरा पड़हा राजा मंगल सिंह मुंडा, ढोढ़राय पड़हा राजा करम सिंह ढोढ़राय, पूर्ति राजा अंदरियस पूर्ति, नाग राजा जोहन नाग, सोय राजा अथनासियुस विक्टर सोय, मुंडू राजा दाउद मुंडू, नेत मुंडा, शंकरसिंह मुंडा, फ्रांसिस पाहन सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है