प्रतिनिधि, खूंटी.
अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में शनिवार को कर्रा प्रखंड के महतो टोली में दो दिवसीय पंच कुंडीय गायत्री महायज्ञ का शुरुआत की गयी. कार्यक्रम की शुरुआत शांतिकुंज से आये परिव्राजक चंदन मोदी के नेतृत्व में कलश यात्रा से की गयी. कलश यात्रा में सैकड़ों की संख्या में मंगल कलश लिये महिलाएं और श्रद्धालु शामिल हुए. वहीं शाम में महतो टोली दुर्गा मंडप प्रांगण स्थित यज्ञशाला में संगीतमय दीप यज्ञ का आयोजन किया गया. शांतिकुंज के पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य ने युग निर्माण योजना पर प्रकाश डाला. चंदन मोदी ने कहा कि मानव मात्र में देवत्व के जागरण और धरती पर स्वर्ग के अवतरण को लेकर गायत्री महामंत्र का घर-घर प्रतिस्थापन आवश्यक है. उन्होंने समाज में फैली समस्याओं का मूल कारण अचिंत्य चिंतन बताया और कहा कि इसे केवल सदविचारों के माध्यम से ही समाप्त किया जा सकता है. महायज्ञ का समापन रविवार को वैदिक मंत्रों द्वारा देवों के आह्वान के उपरांत गायत्री मंत्राहुति के साथ विवाह सहित अन्य संस्कार व विविध आध्यात्मिक गतिविधियों के साथ किया जायेगा. अनुष्ठान को सफल बनाने में क्षेत्र के कृष्णा साहू, जलेश्वर महतो, लखी नारायण साहू, द्वारिका केशरी, नागेंद्र महतो, अनीता देवी, निर्मला देवी सहित गायत्री परिवार खूंटी शाखा के सदस्य सहयोग कर रहे हैंडिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है