तोरपा.
प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत गुरुवार को वी द पीपल संस्था के सदस्यों ने तोरपा प्रखंड के पांच टीबी मरीजों को पौष्टिक आहार किट प्रदान किया. टीटीओ डॉ नमिता टोप्पो ने कहा कि पौष्टिक आहार टीबी मरीजों के रोग प्रतिरक्षा प्रणाली को मजबूत करेगा. इससे उनके स्वास्थ्य में जल्द सुधार होगा. उन्होंने मरीजों को समय पर दवा लेने और अपनी जांच कराने की अपील की. वहीं मरीज के साथ रहने वाले लोगों की भी जांच कराने को कहा. मौके पर एमओआइसी डॉ मिदेन मुंडू सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है