तोरपा. मुहर्रम को लेकर बुधवार को तोरपा थाना परिसर में शांति समिति की बैठक हुई. इसमें शांति और सौहार्द्र के साथ मुहर्रम मनाने का निर्णय लिया गया. बैठक की अध्यक्षता अंचलाधिकारी पूजा बिन्हा ने की. बैठक में पंचायत प्रतिनिधि, विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधि सहित सभी समुदायों के गणमान्य लोग शामिल हुए. बैठक में मस्जिद ए अक्सा कमेटी के सदर कलीम खान ने बताया कि मुहर्रम कमेटी ने निर्णय लिया है कि तोरपा में भारी वर्षा के कारण जुलूस नहीं निकाला जायेगा. बाकी सभी कार्यक्रम मस्जिद में ही सपंन्न होंगे. बैठक में प्रमुख रोहित सुरीन, बीस सूत्री कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के प्रखंड अध्यक्ष अमृत हेमरोम, उपप्रमुख संतोष कर, मुखिया जॉन तोपनो, विनिता नाग, बिमला डोडराय कलीम खान, सोफिया सुल्ताना, कांग्रेस युवा उपाध्यक्ष अख्तर अहमद, राधेश्याम भगत, उप मुखिया राजू साहू, सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है