कर्रा. कर्रा थाना परिसर में गुरुवार को मोहर्रम पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक सीओ वंदना भारती और तोरपा इंस्पेक्टर अशोक कुमार की संयुक्त अध्यक्षता में की गयी. बैठक में कर्रा में मुहर्रम पर्व में झांकी और जुलूस के समय सारणी की जानकारी ली गयी. नौजवान मुहर्रम कमेटी के सदस्यों ने बताया कि कर्रा द्वारा पांच जुलाई की रात को कर्रा नीचे बस्ती स्थित इमामबाड़ा से फातिहा के बाद झांकी निकाली जायेगी. छह जुलाई को दोपहर एक बजे इमामबाड़ा से फातिहा के बाद नीचे बस्ती से पीसीसी सड़क होते कर्रा-रांची रोड से जुलूस मस्जिद चौक पहुंचेगा. जुलूस में कर्रा सहित, बरवादाग, बिरदा सिलमा, लोधमा, गोविंदपुर, लरता लिमडा सहित अन्य गांव के लोग मौजूद रहेंगे. मौके पर बीडीओ स्मिता नगेशिया, थाना प्रभारी मनीष कुमार, सदर मेहंदी हसन, केदार प्रसाद, विनोद प्रसाद सोनी, युसूफ खान, परवेज खान, मुखिया रश्मि लकड़ा, मुखिया अजय खलखो, मुखिया मंजुला उरांव, मुखिया ज्योति मिंज, शेख फिरोज, कासीम खान, विष्णु सोनी, नसीम अहमद, तारिक इकबाल, अफजल मिरयासी सहित अन्य उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है