24.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

ईद को लेकर रनिया के बाजारों में भीड़

ईद को लेकर सौदे और हटिंगहोड़े साप्ताहिक बाजार में भीड़ उमड़ रही है. दिनभर रोजा रखने के बाद लोग रोजा खोलते ही शाम में खरीदारी के लिए साप्ताहिक हाट बाजार पहुंच रहे हैं.

रनिया. ईद को लेकर सौदे और हटिंगहोड़े साप्ताहिक बाजार में भीड़ उमड़ रही है. दिनभर रोजा रखने के बाद लोग रोजा खोलते ही शाम में खरीदारी के लिए साप्ताहिक हाट बाजार पहुंच रहे हैं. सभी लोग अपनी जरूरत के सामान की खरीदारी करने में व्यस्त नजर आ रहे हैं. वहीं, ईद को लेकर बाजार भी सजा हुआ है. विक्रेता भी ग्राहक की जरूरत के अनुसार विभिन्न प्रकार के सामान से दुकानों को सजाये हुए हैं. बाजार में नये कपड़े, जूते, सेवई, इत्र, टोली सहित शृंगार के प्रसाधनों की बिक्री हो रही है. वहीं, लजीज पकवान के लिए भी कई सामान की बिक्री की जा रही है. दूध की काफी मांग देखी जा रही है. दूध के लिए एडवांस बुकिंग की जा रही है. बाजार में कोलकाता, पटना, रांची, राउरकेला और गया की सेवइयों की भी खूब मांग की जा रही है. मुख्य रूप से 100, 150 से 160 रुपये प्रति किलो तक सेवइयां बिक रही है. अंजुमन इस्लामिया के सदर मौलाना इमाम साहब और जिब्राइल मियां ने बताया कि रनिया में पर्व को लेकर मुस्लिम भाइयों में उत्साह देखा जा रहा है. शुक्रवार को अलविदा की नमाज अदा की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel