सोनाहातू. सोनाहातू में जंगली हाथियों के आतंक से लोग परेशान हैं. रविवार की रात धारूडीह और चोगा गांव के किसानों की फसल को हाथियों ने मनभर खाकर और रौंदकर बर्बाद कर दिया. चोगा गांव के किसान कर्ण कोइरी, भरत कोइरी, मनोहर कोइरी के खेत में लगी लौकी और कोहड़ा की फसल को नष्ट कर दिया. वहीं, धारूडीह के प्रह्लाद महतो की लौकी, महादेव कोइरी की मिर्ची, डोमन कोइरी का कोहड़ा, मांझी कोइरी का कोहड़ा, विभिषण कोइरी का कोहड़ा, अजय कोरी, प्रकाश कोइरी और विंदा कोइरी के खेत में लगी लहलहाती फसल को खाकर बर्बाद कर दिया. हाथियों की संख्या दो बतायी जाती है. हाथी बारेंदा पहाड़ में शरण लिए हुए हैं. हाथी शाम होते ही आसपास के गांव में प्रवेश कर उत्पात मचाना शुरू कर देते हैं. घटना की सूचना मिलते ही जामुदाग पंचायत के पंसस रूपकुमार साहु ने फसल क्षति का जायजा लिया. किसानों के बीच पटाखे बांटे गये. किसानों ने वन विभाग से गांव में वाॅच टावर व सायरन यंत्र लगाने की मांग की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है