खूंटी.
राष्ट्रीय शिक्षा नीति के पांच वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर शिक्षा मंत्रालय, भारत सरकार ने मंगलवार को भारत मंडपम, नई दिल्ली में कार्यक्रम का आयोजन किया. इसका झारखंड में मुरहू स्थित पीएमश्री कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में लोकार्पण किया गया. जिसमें कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा गया. कार्यक्रम में उपस्थित प्रखंड प्रमुख एलिस ओड़ेया, उप प्रमुख अरुण साबू, स्कूल के विद्यार्थी, अभिभावक, विद्यालय प्रबंध समिति के सदस्य, जिप सदस्य, मुखिया मरियम होरो सहित अन्य लोगों ने देखा. मौके पर बीइइओ धीरेंद्र कुमार, प्रखंड शिक्षा कार्यक्रम पदाधिकारी रंजिता बाखला, बीआरपी कविता कुमारी, शाहिन नाज, स्मृति, गणेश कुमार, विद्यालय की वार्डेन प्रियंका कश्यप, शिक्षिका सुनीता गुड़िया, निलिमा टोेप्पो, पूनम प्रभा सुरीन, मनोज कुमार सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है