तोरपा.
संत जोसेफ महाविद्यालय तोरपा में शुक्रवार को कार्यक्रम आयोजित कर विद्यार्थियों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गयी. महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ फादर गेब्रियल सुरीन ने वर्तमान समय में हो रहे सड़क हादसों के प्रति विद्यार्थियों को सचेत रहने को कहा. गुरुवार को हुए सड़क हादसे में महाविद्यालय के विद्यार्थी की मौत पर दुःख प्रकट किया गया. प्राचार्य ने विद्यार्थियों को सुरक्षा संबंधी जानकारी देते हुए कहा कि दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट का प्रयोग अनिवार्य रूप से करें. हमारा जीवन सिर्फ हमारा नहीं है, बल्कि हमारे जीवन से हमारा परिवार जुड़ा है. जब क्षति होती है तो इसका परिणाम माता-पिता सहित परिवार के लोगों को भुगतना पड़ता है. इसलिए अपनी सुरक्षा की पहली जिम्मेदारी हमारी खुद की है. कार्यक्रम में विद्यार्थियों को दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने की शपथ दिलायी गयी. मौके पर महाविद्यालय के शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थी उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है