खूंटी. महादेव टोली में रविवार की सुबह गोली लगने से नाबालिग युवक के घायल होने के मामले में गोली चलाने वाले आरोपी शिव नायक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. सोमवार को उसे पुलिस ने जेल भेज दिया. एसडीपीओ वरुण रजक ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी. उन्होंने कहा कि रविवार की सुबह गोली लगने से महादेव टोली के कुणाल नायक गंभीर रूप से घायल हो गया था. मामले में एक आरोपी शिव नायक को घटना के कुछ ही देर बाद छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया गया. एसडीपीओ ने बताया कि घटना में शामिल एक और आरोपी ने शिव को एक देसी पिस्टल दिया था. इसी लेनदेन के क्रम में गोली चल गयी. गोली कुणाल के हाथ में लग गयी. इसमें कुणाल घायल हो गया. फिलहाल उसका इलाज रिम्स में किया जा रहा है. वहीं, घटना में शामिल दूसरा आरोपी फिलहाल फरार है. छापेमारी में खूंटी थाना प्रभारी मोहन कुमार, पुअनि चंदन कुमार और सशस्त्र बल शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है