23 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

तोरपा में डाक चौपाल लगाया गया

तोरपा में डाक चौपाल लगाया गया

प्रतिनिधि, तोरपा. डाक विभाग ने शुक्रवार को प्रखंड परिसर में डाक चौपाल लगाया. चौपाल में विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गयी. पोस्टऑफिस में खाता खोलने के इच्छुक ग्राहकों का ऑन स्पॉट खाता खोलकर पासबुक दिया गया. चौपाल में आधार कार्ड में सुधार के साथ-साथ उसे मोबाइल से लिंक भी किया गया. चौपाल में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पोस्टल सेवा बोर्ड, नयी दिल्ली के सदस्य नीरज कुमार ने कहा कि डाकघर सिर्फ पत्र व्यवहार के लिए नहीं, बल्कि आम जनता के लिए आर्थिक योजनाओं और सेवाओं का एक महत्वपूर्ण केंद्र है. कहा कि आज देश का हर परिवार डाकघर का सदस्य बन गया है. डाकघर ग्रामीण अर्थव्यवस्था को आगे बढ़ाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है. उन्होंने कहा कि आज तकनीक साथ डाकघर भी बदला है. डाकघर लोगों की हर आकांक्षाओं को पूरा करने की कोशिश करेगा. उन्होंने चौपाल में उपस्थित लोगों को डाक जीवन बीमा (पीएलआइ), बचत योजनाएं, डिजिटल सेवाओं के लाभ की भी जानकारी दी गयी. उन्होंने तोरपा उप डाकघर का निरीक्षण भी किया. इस अवसर पर डीडीएम अमित कुमार, वरिष्ठ डाक अधीक्षक उदय भान सिंह ने सुकन्या समृद्धि योजना, ग्रामीण डाक बीमा सहित विभिन्न बचत योजनाओं की जानकारी लोगों को दी. मौके पर अनुमंडलीय डाक निरीक्षक दीपक कुमार, रवि रंजन कुमार, प्रमुख रोहित सुरिन, उप प्रमुख संतोष कर, मुखिया विनिता नाग, जॉन टोपनो शैलेश कुमार, अमित कुमार केशरी आदि उपस्थित थे. कार्यक्रम में संदीप कुमार महतो व एमइ फिलाटेली ने धन्यवाद ज्ञापन किया. आर्थिक योजनाओं और सेवाओं का महत्वपूर्ण केंद्र है डाक घर : नीरज कुमार

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel