खूंटी. प्रभात खबर की ओर से रेन हॉस्पिटल खूंटी और श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू के सहयोग से खूंटी नगर भवन में 23 जून सोमवार को प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जायेगा. समारोह में जिले के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. जिसमें झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को तथा सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड से 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटी उपायुक्त आर रॉनिटा उपस्थित रहेंगी. प्रतिभा सम्मान समारोह के लिए विद्यार्थियों का पंजीकरण प्रारंभ कर दिया गया है. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर पढ़ते रहिये.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है