प्रतिनिधि, खूंटी.
प्रभात खबर सोमवार को जिले के होनहार विद्यार्थियों को सम्मानित करेगा. प्रभात खबर की ओर से रेन हास्पीटल खूंटी और श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू के संयुक्त सहयोग से सोमवार को टाउन हॉल में प्रतिभा सम्मान समारोह का आयोजन किया जा रहा हे. जिसमें 10वीं और इंटरमीडिएट की परीक्षा में झारखंड बोर्ड से 80 प्रतिशत से अधिक तथा सीबीएसइ और आईसीएसइ की परीक्षा में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करनेवाले विद्यार्थियों को सम्मानित किया जायेगा. समारोह में मुख्य अतिथि उपायुक्त आर रॉनिटा, विशिष्ट अतिथि एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरुण रजक सहित अन्य अतिथि विद्यार्थियों को सम्मानित करेंगे. समारोह की शुरुआत सुबह 10 बजे से होगी. जिसमें विद्यार्थियों का पहले पंजीयन होगा. इसके बाद विधिवत समारोह की शुरुआत होगी. प्रभात खबर प्रतिभा सम्मान समारोह को लेकर जिन विद्यार्थियों ने ऑनलाइन पंजीयन नहीं कराया है, उनका समारोह स्थल पर ही पंजीयन किया जायेगा. समारोह में शामिल होनेवाले विद्यार्थियों को अपने साथ मार्कशीट लाना अनिवार्य है.उपायुक्त, एसपी सहित अन्य अतिथि होनहारों को करेंगे सम्मानितB
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है