तमाड़. प्रखंड परिसर स्तिथ पंचायत भवन में रविवार को पंचायत वीएलई द्वारा एक बैठक आयोजित की गयी. बैठक की शुरुआत चतरा जिले के साथी शैलेन्द्र कुमार सिंह को श्रद्धांजलि देने के साथ हुई. स्वर्गीय सिंह की आत्मा की शांति के लिए तमाड़ प्रखंड के सभी पंचायतों के वीएलई द्वारा दो मिनट का मौन रखा गया. बैठक में पंचायत के विभिन्न कार्यों और पंचायत विकास को लेकर गहन चर्चा की गई साथ ही तमाड़ प्रखंड कमेटी का गठन भी सर्वसम्मति से किया गया. जिसमें प्रकाश दास को अध्यक्ष श्रीकांत पातर को उपाध्यक्ष जीत मोहन मुंडा को सचिव लालचंद महतो को उप सचिव सुमंत भारती को कोषाध्यक्ष तथा रामदयाल योगी को प्रवक्ता चुना गया. इस बैठक में मुख्य रूप से रितेश, पवन, गोविंद, राकेश, शशिभूषण, एच अंसारी, लालचंद समेत कई सदस्य मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है