खूंटी. प्रभात खबर के द्वारा 23 जून को स्थानीय टाउन हॉल में आयोजित होनेवाली प्रतिभा सम्मान समारोह की तैयारी अंतिम चरण पर है. आयोजन में खूंटी के रेन हॉस्पिटल और मुरहू स्थित श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर द्वारा सहयोग किया जा रहा है. प्रतिभा सम्मान समारोह में जिले 200 से अधिक होनहार बच्चों को प्रभात खबर की ओर से सम्मानित किया जायेगा. जिसमें झारखंड बोर्ड से 10वीं और 12वीं में 80 प्रतिशत से अधिक और सीबीएसइ और आइसीएसइ बोर्ड में 90 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करने वाले बच्चों को सम्मानित किया जायेगा. इसके अलावा जिले से जेईई और नीट की परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को भी सम्मानित किया जायेगा. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपायुक्त आर रॉनिटा, एसपी मनीष टोप्पो, एसडीओ दीपेश कुमारी, एसडीपीओ वरूण रजक सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. समारोह में हिस्सा लेने के लिए विद्यार्थियों का पंजीयन जारी है. जिसमें उनके नाम भी प्रकाशित किये जा रहे हैं. अगर आपका नाम छूट गया हो तो बिल्कुल चिंता नहीं करें. आप सीधे कार्यक्रम स्थल पर आकर अपना पंजीयन करा सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए प्रभात खबर पढ़ते रहें.
इन बच्चों को किया जायेगा सम्मानित
श्योर सक्सेस कोचिंग सेंटर मुरहू : सोमा ओड़ेया, रिया रानी, रोहित महतो, मनमती कंडीर, लुकू नाग.
लोयोला इंटर कॉलेज :
एंजेला नाग, शिब कुमार राम, नंदी नाग, मनीषा तोपनो, मैरी मुंडू, ज्योति हंस, दिव्या हस्सा पूर्ति, ज्योति पूर्ति, उषा प्रियंका नाग, संतोषी लुगुन, अंजली मुंडरी, सिपि कुमारी, स्नेहलता पूर्ति, सुमंती हस्सा पूर्ति, दिव्या तोपनो, बहालेन कंडीर, अल्मा डहंगा, संगीता पूर्ति, अनिशा पूर्ति, शांति होरो, बिनाधर पुराण, अर्चना कंडीर, मुक्ता सोय, क्रिस्टिना टूटी, रोहित कुमार शाह, तन्नु कुमारी, दीपशिखा कुमारी, अशोक उरांव.केजीबीवी मुरहू :
सोनम कुमारी, मंगरी मुंडू, निशु कुमारी,प्रोजेक्ट हाई स्कूल सोदे:
रूमाना परवीण,केजीबीवी रनिया:
फुलमनी सुरीन, सपना कुमारी, आशा भुइंया, संतोषी, सावित्री कुमारी.उत्क्रमित राज्यकृत एमएस हाई स्कूल तिरला :
स्नेहा कुमारी.हाई स्कूल तपकरा:
सौम्या असगर.केजीबीवी अड़की:
कलावती कुमारी.ज्योति कन्या उच्च विद्यालय कर्रा :
आकांक्षा होरो, खुशबू बारला, सोनी कुमारी, अर्पणा धान, सिंधु कुमारी, सिसिलिया होरो, अर्चना प्रधान, मुस्कान प्रधान, चिरया मिंज, चुमानी मुंडा, अल्का कुमारी, अल्पना संगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है