खूंटी.
सदर अस्पताल मातृ एवं शिशु अस्पताल प्रांगण में शुक्रवार को नियोजित परिवार सम्मेलन का आयोजन किया गया. मुख्य अतिथि सीएस डॉ नागेश्वर मांझी ने दीप जला कर सम्मेलन का उदघाटन किया. डॉ मांझी ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाने से प्रजनन व स्वास्थ्य बेहतर होता है. मातृ मृत्यु दर में कमी आती है. सम्मेलन में परिवार नियोजन जिला नोडल पदाधिकारी डॉ रजनी नीलम तोपनो ने प्रखंडों से आये आदर्श दंपतियों को सम्मानित किया. उन्होंने दंपतियों को परिवार नियोजन को अपनाने के लिए जागरूक करने का अपील की. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ आनंद किशोर उरांव ने कहा कि परिवार नियोजन अपनाकर हम देश की तेजी से बढ़ती जनसंख्या पर नियंत्रण पा सकते हैं. वहीं प्राकृतिक संसाधनों की भी रक्षा कर सकते हैं. उन्होंने अधिक-से-अधिक महिलाओं को स्थायी विधि का लाभ लेने की अपील की. इस अवसर पर परिवार नियोजन बीटीटी, ग्रामीण बीटीटी और सहिया को भी पुरस्कृत किया गया. मौके पर जिला कार्यक्रम समन्वयक, जिला डाटा प्रबंधक, जिला लेखा प्रबंधक, काउंसलर सहित अन्य उपस्थित थे.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है